इस्माइल दरबार पर दर्ज होगा मुकदमा
मुंबई। ऑस्कर अवॉर्ड विजेता ए आर रहमान पर एकेडमी अर्वाड्स खरीदने का आरोप लगाने वाले संगीतकार इस्माइल दरबार मुश्किलों में पड़ सक ते हैं। सूत्रों के मुताबिक एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आट्üस एंड साइंस (एएमपीएएस) दरबार के खिलाफ मुकदमा दायर करने पर विचार कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि एएमपीएएस इस मामले में दरबार से 50 मिलियन डॉलर का हर्जाना मांगेगी। हालांकि दरबार ने किसी भी कानूनी नोटिस मिलने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि नोटिस मिलने पर वे जवाबी कार्रवाई करेंगे।
उल्लेखनीय है कि संजय लीला भंसाली की "हम दिल दे चुके सनम" से डेब्यू करने वाले दरबार ने रहमान एकेडमी अवार्ड के लायक नहीं है। उन्होंने यह पुरस्कार पैसों से खरीदा है। इस टिप्पणी से रहमान काफी दुखी हुए लेकिन उन्होंने दरबार पर मानहानि का दावा करने से इनकार कर दिया।
Ismail Darbar will be recorded on the case
Mumbai. Oscar Academy Award winner on AR Rahman the composer Ismail Darbar accusations of buying Arvads get into trouble are te suck. Sources C and Sciences Academy of Motion Picture Aat ü (Cmpecs) the court is considering filing a lawsuit against.
In this case, court sources said Cmpecs Ommangegee damages of $ 50 million. Although the court refused to meet anyone in the legal notice. He said that on receipt of notice they would retaliate.
Noted that Sanjay Leela Bhansali's "Hum Dil De Chuke Sanam" from the court Rahman Academy Awards debut tomorrow. They bought with money prizes. Rahman was very upset by this comment but he refused to court on the defamation claim.
No comments:
Post a Comment