रहमान बोले, ओ यारो..ये इंडिया बुला रहा है
नई दिल्ली। आस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान ने नई दिल्ली में अक्टूबर में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स का थीम सॉन्ग आज लॉन्च किया। राजधानी के अशोका होटल में थीम सॉन्ग के लॉचिंग समारोह के दौरान कॉमनवेल्थ गेम्स की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी भी मौजूद थे। रहमान ने कहा कि "मैं इस सॉन्ग को महात्मा गांधी को समर्पित करना चाहता हूं।"
इस मौके पर रहमान ने थीम सॉन्ग की सिर्फ एक लाइन गाकर सुनाई। स्वागतम नाम के थीम सॉन्ग के बोल है- "ओ यारों ये इंडिया बुला रहा है।" उन्होंने कहा कि "कॉमनवेल्थ गेम्स का थीम सॉन्ग तैयार कर लिया गया है, लेकिन पूरे गाने को अभी नहीं सुनाया जा सकता।" थीम सॉन्ग में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाष्ााओं के बोल होंगे। गौरतलब है कि रहमान की धुन पर रविवार को मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने मुहर लगा दी थी।
--
Mahi
Re:[6] Hello friend
3 months ago
No comments:
Post a Comment